Rule Change: Credit Card से जुड़ा ये नया नियम 1 जुलाई से होगा लागू, जान लें आज ही | Sanmarg

Rule Change: Credit Card से जुड़ा ये नया नियम 1 जुलाई से होगा लागू, जान लें आज ही

नई दिल्ली: क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए सात दिन बाद यानी 1 जुलाई 2024 से क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिये बिल पेमेंट में परेशानी पेश आ सकती है। इन प्लेटफॉर्म्स में क्रेड (CRED), फोनपे (PhonePe), बिलडेस्क (BillDesk) जैसे कुछ फिनटेक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐसा क्या बदलाव किया है और इससे यूजर्स के ऊपर क्या असर पड़ने वाला है?

जुलाई की पहली तारीख से लागू होगा नियम
जून का महीना खत्म होने वाला है और हफ्तेभर बाद जुलाई का महीना शुरू हो जाएगा। इस बीच हर महीने की तरह अगले महीने भी देश में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं और इनमें एक बड़ा चेंज क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले बिल पेमेंट्स से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: अब मोतिहारी में गिरा 50 फीट लंबा पुल, एक हफ्ते में यह तीसरी घटना

8 बैंकों ने किया पालन, कई बड़े Bank पिछड़े
केंद्रीय बैंक द्वारा तय की गई डेडलाइन के बाद भी अब तक कई ऐसे बड़े बैंक हैं, जिन्होंने नए बदलाव के तहत अपने रूल चेंज नहीं किए हैं और इनमें HDFC Bank-ICICI Bank और Axis Bank जैसे बड़े नाम शामिल हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो, आरबीआई के नए रेगुलेशन के मुताबिक करीब 8 बैंकों ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं, इनमें एसबीआई कार्ड (SBI Card), बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड (BoB Card), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), फेडरल बैंक (Fedral Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) शामिल हैं।

क्या है बीबीपीएस
भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट का इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है। यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है। यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है।

 

Visited 211 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर