NTPC ‘महारत्न’ के आईपीओ की हो गई लिस्टिंग, अब इसमें कर सकेंगे निवेश | Sanmarg

NTPC ‘महारत्न’ के आईपीओ की हो गई लिस्टिंग, अब इसमें कर सकेंगे निवेश

stock-market

नई दिल्ली: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो चुका है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड देश की महारत्न कंपनियों में से एक है। एनटीपीसीएल देश में बिजली का उत्पादन, ट्रांसमिशन और सप्लाई करने वाली सरकार की सकसे बड़ी कंपनी है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ अपने इश्यू प्राइस 108 रूपये से 3% अधिक की उछाल के साथ लिस्ट हुआ है।

 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का बाजार मूल्यांकन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 111.60 रूपये, 3.33% की बढ़त के साथ बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 12.40% बढ़कर 121.40 रूपये पर पहुंच गया।   एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 3.24% चढ़कर 111.50 रूपये पर शुरू हुआ। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,211.38 करोड़ रूपये रहा। इस बीच एनटीपीसी का शेयर बीएसई पर लगभग 2% की बढ़त के साथ 368.80 रुपये पर पहुंच गया।

 

आईपीओ को 2.40 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ की बोली लगाने का अंतिम दिन शुक्रवार को कंपनी को 2.40 गुना सब्सक्रिप्‍शन मिला। कंपनी ने 10,000 करोड़ के आईपीओ का प्राइस 102 से 108 रूपये प्रति शेयर रखा था। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जिसका खंड सौर और पवन ऊर्जा परिसंपत्तियों सहित अक्षय ऊर्जा तक फैला है।

NTPC ग्रीन एनर्जी के बारे में

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एनटीपीसी की एक सहायक कंपनी है और यह अक्षय ऊर्जा, खासतौर पर सौर और पवन ऊर्जा में निवेश करती है। यह ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के रूप में काम करती है और देश में ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती है। कंपनी के आईपीओ के सफल लिस्टिंग ने यह साबित कर दिया है कि निवेशकों का विश्वास और आकर्षण अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ रहा है।एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग ने न केवल कंपनी की सफलता को प्रदर्शित किया, बल्कि यह भारतीय ऊर्जा क्षेत्र की स्थिरता और अक्षय ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ है।

 

….रोहित सिंह

Visited 163 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर