‘गुड डे’ ट्रेडमार्क वाले उत्पादों की बिक्री पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला | Sanmarg

‘गुड डे’ ट्रेडमार्क वाले उत्पादों की बिक्री पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Delhi_High_Court-banned-Good_Day-trademark

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मशहूर ‘गुड डे’ ट्रेडमार्क के तहत मिष्ठान्न और अन्य खाद्य उत्पादों की अनधिकृत बिक्री पर रोक लगा दी है। यह आदेश ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा दायर मुकदमे पर आया है, जो इस ट्रेडमार्क के तहत बिस्कुट बेचती है।

 

अदालत का आदेश
न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने निर्देश दिया है कि उल्लंघन करने वाले विक्रेता अपनी वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऐसे उत्पादों को तुरंत हटा लें। अदालत ने कहा,

“प्रतिवादियों को अपनी वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से उल्लंघनकारी उत्पादों को सूची से हटाने का निर्देश दिया जाता है।”

 

ब्रिटानिया का दावा
ब्रिटानिया ने अदालत में कहा कि कुछ संस्थाएं ‘गुड डे’ ट्रेडमार्क का उपयोग करके बिना अनुमति के सोन पापड़ी और अन्य खाद्य उत्पाद बेच रही हैं। कंपनी ने इसे उसकी साख और प्रतिष्ठा का फायदा उठाने का प्रयास बताया। अदालत ने माना कि वादी कंपनी का मामला प्रथम दृष्टया मजबूत है। न्यायालय ने कहा कि यदि तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो कंपनी को अपूरणीय क्षति हो सकती है।

“अगली सुनवाई की तारीख तक प्रतिवादियों को मिष्ठान्न, खाद्य उत्पाद, पापड़ और अन्य उत्पादों की आपत्तिजनक ट्रेडमार्क ‘गुड डे’ के तहत वितरण और बिक्री पर रोक लगाई जाती है।”
अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिवादी किसी अन्य समान या भ्रामक ट्रेडमार्क का उपयोग करके भी उत्पाद नहीं बेच सकते। यह आदेश ब्रिटानिया के ट्रेडमार्क की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं को भ्रमित होने से बचाने के उद्देश्य से दिया गया है।

Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर