नई दिल्ली – रिपोर्ट्स के अनुसार कार कपंनी ‘निसान’ आने वाले 14 से 15 महीनों में बंद हो सकती है। खबरों की माने तो कपंनी को निवेशक नहीं मिलने पर उसे ऑपरेशन चालू रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबरे आ रहीं हैं कि होंडा और ‘निसान’ दोनों कार कंपनियों का विलय हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला और टोयोटा जैसी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों से मुकाबला करने के लिए निसान और होंडा यह विलय कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार इस विलय में मित्सुबिशी मोटर्स भी शामिल हो सकती है। बात ऐसी है कि मित्सुबिशी में निसान की बड़ी हिस्सेदारी है। इस वजह से यह कपंनी भी विलय में शामिल हो सकती है। आपको बता दें कि अभी तक होंडा और निसान के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
निसान का हाल-बेहाल क्यो ?
बात ऐसी है कि हाल ही में रेनो कार कंपनी ने निसान कंपनी के साथ अपनी पार्टनरशिप में अच्छी-खासी कटौती की है। इस वजह से निसान काफी कमजोर हो गई है। निसान ने कुछ समय पहले खुद कहा कि 2024 में मार्च और सितंबर के बीच उनकी इनकम पिछले साल की इस समय की तुलना में 90% कम हो गई है।