पूजा पंडाल में फायरिंग, पुलिस ने खोखे बरामद किए, आरोपी फरार | Sanmarg

पूजा पंडाल में फायरिंग, पुलिस ने खोखे बरामद किए, आरोपी फरार

Firing-Puja-pandal-singhi-park

आरा : रविवार सुबह बिहार के आरा में एक पूजा पंडाल में अंधाधुध फायरिंग की घटना हुई। बाइक सवार कुछ लोगों ने हथियारों के साथ पंडाल में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे चार लोग घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला ?

गोलीबारी के दौरान पूजा समिति के सदस्यों सहित चार लोग घायल हुए। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बाइक पर फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना के इंस्पेक्टर विपिन बिहारी और दारोगा वाहिद अली मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और आरोपियों की पहचान के लिए छापामारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, हमलावर दो बाइक पर चार की संख्या में थे। पुलिस इस हमले के कारणों की जांच कर रही है।

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर