70 BPSC Exam : बीपीएससी परीक्षा की परीक्षा नहीं होगी रद्द | Sanmarg

70 BPSC Exam : बीपीएससी परीक्षा की परीक्षा नहीं होगी रद्द

पुन: परीक्षा 4 जनवरी 2025 को

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने इस महीने की शुरुआत में हुई 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 को रद्द करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के आरोपों को लेकर विवादों में है। हालांकि, मनुभाई ने यह स्पष्ट किया कि बीपीएससी उन उम्मीदवारों की पुन: परीक्षा कराने जा रहा है, जिन्हें 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर केंद्र आवंटित किया गया था और कहा कि पुन: परीक्षा 4 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। बता दें, बीपीएससी ने हाल में पटना के कुम्हरार इलाके में स्थित बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित सीसीई की प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी थी।

मनुभाई ने कहा, 13 दिसंबर को आयोजित पूरी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है। पुनर्परीक्षा 4 जनवरी को शहर के किसी अन्य केंद्र पर होगी। जिसमें करीब 12 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीपीएससी ने 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। अध्यक्ष ने कहा, सभी 34 छात्रों को 26 दिसंबर तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। आयोग उनके जवाबों की जांच करेगा और उसके बाद उचित निर्णय लेगा। जो लोग अपना जवाब देने में विफल रहते हैं, उनके मामले में आयोग अपने पास उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निर्णय लेगा।

इधर, अभ्यर्थियों का एक समूह राज्य में 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है। वे पिछले चार-पांच दिनों से गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिर्फ एक केंद्र के लिए दोबारा परीक्षा कराना समान अवसर के सिद्धांत के खिलाफ होगा।पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहले ही धरना स्थल का दौरा कर चुके हैं और आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं।

Visited 10 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर