West Bengal Winter Update: बंगाल में अब पड़ने वाली है ठंड, मौसम विभाग ने दिया अपडेट | Sanmarg

West Bengal Winter Update: बंगाल में अब पड़ने वाली है ठंड, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

कोलकाता : नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, मगर अभी तक लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। जितनी ठंड पड़नी चाहिए, उतनी ठंड महसूस नहीं हो रही है। लोगों की नजर हर दिन मौसम की खबरों पर बनी हुई है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से सर्दी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर की घोषणा की गई है। जल्द ही सर्दी दस्तक दे सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार के बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की प्रबल संभावना है, जिसकी वजह से सप्ताहांत में लोगों को ठंड का अनुभव हो सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के किसी भी जिले में फिलहाल कड़ाके की ठंड का अनुमान नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।

 

कैसा रहेगा उत्तर बंगाल का हाल

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल में आज से गुरुवार तक दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के मुख्य रूप से पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि उत्तर बंगाल के किसी अन्य जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा या धुंध रह सकता है। ऐसे में संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर जायेगा। हालांकि मालदह और दिनाजपुर में सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है। बता दें कि सोमवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Visited 9,636 times, 311 visit(s) today
शेयर करे
4
0

Leave a Reply

ऊपर