कोलकाता : कोलकाता में आज दोपहर जमकर बारिश हुई है। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप ही सोमवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे आसमान अचानक काले बादलों से घिर गया। पानी बरसने लगा। हवा का झोंका चलने लगा। अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गंगा का चक्रवात। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प प्रवेश करती है। इसके चलते अगले कुछ दिनों तक बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी बर्दवान, नादिया, मुर्शिदाबाद, बीरभूम में सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 50-60 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कोलकाता में गरज के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। तूफान की भी चेतावनी है। बुधवार तक बारिश जारी रहेगी।
माॅनसून तय समय से तीन दिन पहले आ गया
उत्तर बंगाल में भी दोपहर बाद बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार और मंगलवार दो दिन तक बारिश जारी रहेगी। मौसम कार्यालय ने तूफान की चेतावनी भी जारी की है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग और कूचबिहार भीग सकते हैं। मालदह, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर दिन के अधिकांश समय असुविधाजनक रूप से गर्म रहेंगे। इस बीच, दक्षिण-पश्चिम माॅनसून पहले ही भारतीय द्वीपसमूह में प्रवेश कर चुका है। मानसून तय समय से तीन दिन पहले आ गया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मालदीव के कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है।