West Bengal Weather: समुद्र में बन सकता है चक्रवात! सोमवार से बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान | Sanmarg

West Bengal Weather: समुद्र में बन सकता है चक्रवात! सोमवार से बंगाल के सभी जिलों में बारिश का अनुमान

कोलकाता: मौसम विभाग ने सोमवार(19 मई) से राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बंगाल में गरज के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव की स्थिति पर भी नजर बनाए हुए हैं। कम दबाव के कारण समुद्र में चक्रवात बनने के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा और पश्चिम बर्दवान में लू चलने की संभावना है। साथ ही दोपहर में बारिश की भी संभावना है। पुरुलिया, झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान में गर्मी की परेशानी बनी रहेगी। पूर्वी मेदिनीपुर में बारिश हो सकती है। रविवार को अन्य कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन सोमवार से बारिश शुरू हो जायेगी।

कैसा रहेगा आज मौसम ?

सोमवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आंधी और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। मंगलवार को भी यही संभावना है। पूर्वी बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार से दक्षिणी जिलों में बारिश जारी रहेगी, हालांकि हवा की गति थोड़ी कम हो जाएगी।

उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग, उत्तरी दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार तक भारी बारिश जारी रह सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि कुछ जगहों पर 7 से 11 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। हालांकि मालदा में भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन पूरे सप्ताह कमोबेश बारिश होती रहेगी। साथ ही गर्मी की बेचैनी भी बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने कहा कि 23 मई तक दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। वहां से निम्न दबाव की भी संभावना है। यदि एक अवसाद बनता है, तो यह तीव्र हो सकता है और उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है। ये अवसाद तीव्र होकर चक्रवात में तब्दील हो सकते हैं। क्योंकि, आमतौर पर इस दौरान निम्न दबाव चक्रवात का रूप ले लेता है। हालांकि पूरा मामला अभी शुरुआती चरण में है। रविवार को मॉनसून अंडमान में प्रवेश कर रहा है. निम्न दबाव बनने के बाद मौसम वैज्ञानिक इसके बारे में विस्तार से बता पाएंगे। फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Visited 594 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर