West Bengal Local Train: कोलकाता के लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए न्यूज…. | Sanmarg

West Bengal Local Train: कोलकाता के लोकल ट्रेन में सफर करने वालों के लिए न्यूज….

कोलकाता:  पूर्वी रेलवे के दमदम कैंटोनमेंट-मछलंदापुर सेक्शन के अंतर्गत आने वाले आशोकनगर स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन सेवाओं में कटौती के विरोध में यात्रियों ने ट्रैक जाम कर दिया, जिससे ट्रेन यातायात बाधित हो गया। विवाद की शुरुआत सुबह 8:14 बजे हुई जब यात्रियों को पता चला कि बोंगांव-मजेरहाट लोकल ट्रेन को निर्धारित मजेरहाट स्टेशन के बजाय उत्तर कोलकाता के ताला स्टेशन पर ही समाप्त किया जाएगा। यह बदलाव गंगा आरती शो, जो देव दीपावली उत्सव के तहत बाबू घाट, हावड़ा में आयोजित किया गया, को लेकर ऑपरेशनल एडजस्टमेंट के चलते किया गया था। विरोध के जवाब में, यात्रियों ने आशोकनगर स्टेशन पर अप और डाउन दोनों ट्रैक जाम कर दिए, जिससे ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से ट्रैक छोड़ने और सामान्य सेवाओं को बहाल करने की अपील की। हालांकि, स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब प्रदर्शनकारियों के एक हिस्से ने हिंसा का रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।

कई लोग हुए घायल

इस हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) समेत कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति पर काबू पाया और सुबह 9:33 बजे ट्रैक की सफाई के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। पूर्वी रेलवे ने एक बयान में कहा कि गंगा आरती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ऑपरेशनल बदलाव किए गए थे। बयान में कहा गया कि यह निर्णय कोलकाता के पोर्ट डिवीजन के पुलिस उपायुक्त के परामर्श से लिया गया, जिसमें सर्कुलर रेलवे की कुछ सेवाओं का निलंबन और बदलाव भी शामिल था। ट्रैक क्लियर होने के बाद प्रभावित बोंगांव-मजेरहाट लोकल (ट्रेन संख्या 30344 डाउन) सहित अन्य ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं।

Visited 193 times, 193 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर