कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हावड़ा के नजदीक शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घटना कोलकाता से लगभग 40 किलोमीटर दूर नालपुर स्टेशन पर हुई, जब ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से एक डिब्बा पार्सल वैन भी था। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, उसी दौरान यह घटना हुई। रेलवे ने राहत कार्य शुरू करते हुए संतरागाछी और खड़गपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन भेजी हैं। इसके अलावा, यात्रियों को कोलकाता लाने के लिए कई बसों की व्यवस्था भी की गई है।
Visited 152 times, 1 visit(s) today