कोलकाता: TMC सचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को बताया कि वह चिकित्सा आधार पर राजनीतिक गतिविधियों से ‘थोड़ी देर के लिए ब्रेक’ लेने जा रहे हैं। इस बारे में एक्स पर बनर्जी ने कहा ‘कुछ जरूरी चिकित्सा कारणों के मद्देनजर, मैं संगठन से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने जा रहा हूं। यह समय मेरे लिए हमारे लोगों और समुदाय की जरूरतों को विनम्रतापूर्वक तलाशने और समझने का अवसर होगा। उन्होंने आगे कहा मुझे विश्वास है कि पश्चिम बंगाल सरकार तेजी से काम करेगी और जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए काम करेगी।
बनर्जी ने आगे लिखा कि “मैं बंगाल के लोगों के हम पर उनके भरोसे और विश्वास के लिए उनका बहुत आभारी हूं। 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे लोगों के गुस्से और हताशा को दर्शाते हैं, खासकर राज्य-केंद्र संघर्ष के कारण बुनियादी आवास अधिकारों की उपेक्षा के बारे में। हमने 31 दिसंबर तक इसे संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध किया है, और मैंने पहले ही HCM और पश्चिम बंगाल सरकार के संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है।