पश्चिम बंगाल के इन स्कूलों ने माध्यमिक परीक्षा में बढ़ाया हिन्दी का गौरव… | Sanmarg

पश्चिम बंगाल के इन स्कूलों ने माध्यमिक परीक्षा में बढ़ाया हिन्दी का गौरव…

कोलकाता : बजबज साहू जैन विद्यालय हाई स्कूल के प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया असद आलम अंसारी ने 57 प्रतिशत (402) अंक हासिल कर टॉप किया है। विक्की दास 381 अंक प्राप्त कर दूसरा, श्याम कुमार पासवान ने 343 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया गया। स्कूल के नेहा चतुर्वेदी के सफल निर्दशन में रिजल्ट सफल हुआ है। जनता विद्या मंदिर हाई स्कूल : प्रभारी शिक्षक मुन्ना मिश्रा ने बताया कि इस बार 98 विद्यार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा दी। विद्यालय में सुजल कुमार गुप्ता ने 524 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। 22 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं। फतेहपुर हिंदी प्रचारक विद्यालय एसएच : प्रभारी शिक्षक श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि इस बार स्कूल में 189 विद्यार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा दी। 172 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। स्कूल का प्रतिशत 91 प्रतिशत हुआ है। विद्यालय में लक्ष्मी कुमारी साव 521 अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान, जितेंद्र कुमार साव ने 502 अंक प्राप्त कर दूसरा और किसन कुमार सोनी ने 499 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

आदर्श माध्यमिक विद्यालय दमदम का रिजल्ट 92.30%
आदर्श माध्यमिक विद्यालय दमदम शाखा का छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष कुल 104 छात्र-छात्राएं रेगुलर बेसिस पर परीक्षा में शामिल हुए थे। जिम 96 छात्र-छात्राएं सफल रहे। स्कूल में लक्की कुमारी 78.71 प्रतिशत अंक के साथ पहले, निक्की कुमारी 77.42% के साथ दूसरे एवं 62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अमित शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह जानकारी स्कूल के टीचर इंचार्ज शैलेंद्र कुमार उपाध्याय ने दी।

कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय के 16 छात्रों ने लाये हिन्दी में 90%
एक और हिन्दी का मान बढ़ा रहे छात्रों पर सभी को गर्व है। वहीं दूसरी ओर बैरकपुर स्थित कांकीनाड़ा का आर्य विद्यालय है जहां पर एक साथ 16 छात्रों ने हिन्दी में 90 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। स्कूल के हेडमास्टर अजय प्रसाद ने कहा कि वे बहुत ही खुश है जहां एक और हिन्दी के बारे में लोग बात करने से शर्माते हैं। वहीं हमारे स्कूल के 16 छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इनमें से हिन्दी में सबसे ज्यादा अंक 95 लाकर कुंदन कुमार महतो ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा बाकी छात्रों के नाम निम्नलिखित हैं। इनमें आयुष पंडित 93, अंजली कुमारी यादव 93, साहिल महतो 92, श्रेया साव 91, आरती रजक, आफरीन मिराज और 90 अंक पानेवालों में संजीता दास, हेमलता साव, श्रुति चौधरी, आर्यन चौधरी, समक्ष अग्रवाल, अर्पिता मंडल, प्रंज्ञा पारमिता दास, मंयक दास, विद्या साव के नाम शामिल हैं।
Visited 165 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर