परेशान लोगों ने किया अवरोध, कहा : कई मंत्री व नेता से शिकायतें की लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
हावड़ा : हावड़ा के वार्ड नंबर 45 में जहां बरसों पुरानी टूटी सड़क की मरम्मत की गयी, वहीं वार्ड नंबर 46 के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर लोग पेयजल के लिए तड़प रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कई बार मंत्री व नेताओं से शिकायतें की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दरअसल नवान्न के निकट वार्ड नंबर 46 के गरफा वर्गक्षेत्रपाड़ा के उनसानी इलाके में करीब 3 हजार लोग निवास करते हैं। ऐसे में वहां पर उनके इलाके में पेयजल की पाइप लाइन तक नहीं है। इसके कारण वे पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि वोट के समय नेता आते हैं, वोट मांगते हैं और चले जाते हैं। इसके कारण परेशान होकर स्थानीय लाेगों ने अवरोध किया और इस भीषण गर्मी में पानी की मांग की। लाेगों का कहना है कि उनके इलाके से ही पानी के टैंक हावड़ा के विभिन्न इलाकों में जाते हैं, इसके बावजूद उन्हें पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें पहले इस समस्या के बारे में जानकारी नहीं थी। अब उन्हें जानकारी हो गयी है तो वे जल्द ही समस्या के समाधान की कोशिश करेंगे।
हावड़ा के वार्ड नंबर 46 के कुछ इलाकों में पेयजल की नहीं होती है आपूर्ति
Visited 137 times, 1 visit(s) today