भीड़ ने गुप्त मतपेटी के चिथड़े – चिथड़े किये, अभिषेक ने दी चेतावनी कहा – मैं पहरेदार | Sanmarg

भीड़ ने गुप्त मतपेटी के चिथड़े – चिथड़े किये, अभिषेक ने दी चेतावनी कहा – मैं पहरेदार

फिर से ली जायेगी लोगों की राय
अभिषेक बनर्जी की सभा के बाद हंगामा
गुप्त मतदान में बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंचे थे
मतपत्र को लेकर भगदड़ मच गई
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार से जनसंयोग यात्रा की शुरुआत की जो दो महीने चलेगी। प्रार्थियों का गुप्त मतदान के जरिए चयन करना है और इस अभियान के पहले दिन ही भीड़ ने गुप्त मतपेटी के चिथड़े – चिथड़े कर दिये। सिताई व गोनसानीमारी में जमकर बवाल हुआ। एक दल ने मतपेटी लूटने का प्रयास किया। दूसरे पक्ष के रोकने पर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि तृणमूल के दो ग्रुप ही आपस में भिड़ गये। अभिषेक बनर्जी के वहां से जाते ही यह विशृंखला हुई। लोगों का कहना है कि मतपेटी को लेकर दो गुट भिड़ गये और धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान ही मतपेटी के चिथड़े-चिथड़े उड़ गये। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को उतरना पड़ा।
किसी की दादागिरी नहीं, जनता की केवल चलेगी
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसी की दादागिरी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि जनता ही अपना प्रार्थी चुनेगी। एक बार फिर से उसी जगह पर गुप्त मत लिया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वे मूर्खों के स्वर्ग में हैं। शीतलकुची की जनसभा में अभिषेक ने कहा कि सीताई व गोसानीमारी में बैठक के बाद मतपेटियां मंच पर रखी गईं। वहां कुछ लोगों ने अति उत्साह से मतदान करते हुए मतपेटी तोड़ दी। बुधवार की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फिर राय ली जाएगी। मैं उस रिपोर्ट को दोपहर में देखूंगा। अभिषेक ने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं जानता हूं कहां, कहां, कौन क्या कर सकता है। अगर किसी को लगता है कि मैं अगले दिन पार्टी से उम्मीदवारी लेने के लिए बैलेट बॉक्स तोड़कर अपना नाम डाल दूंगा, तो वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं। चौकीदार का नाम अभिषेक बनर्जी है। मैं जानता हूं कि किस क्षेत्र का प्रभारी कौन था, किसने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दो घंटे होते तो मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाती, लेकिन कुछ अति उत्साही लोगों ने ऐसा किया। उनकी दादागिरी नहीं चलेगी। आम जनता की चलेगी।

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर