छठ पूजा के लिए सियालदह और कोलकाता से विशेष ट्रेन सेवा शुरू

छठ पूजा के लिए सियालदह और कोलकाता से विशेष ट्रेन सेवा शुरू
Published on
कोलकाता : दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रा की उच्च मांग को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य भीड़भाड़ को कम करना और इस त्योहारी सीजन में देश भर में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है। ये स्पेशल ट्रेनें सियालदह और दरभंगा, सियालदह और गोरखपुर तथा कोलकाता और पटना के बीच चलेंगी। सियालदह-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 1 नवम्बर और 8 नवम्बर को सियालदह से सुबह 9 बजे रवाना होगी। उसी दिन 7:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। दरभंगा – सियालदह स्पेशल ट्रेन रात 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:20 बजे सियालदह पहुँचेगी। सियालदह – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 7 नवम्बर को सियालदह से शाम 6:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर – सियालदह स्पेशल ट्रेन 8 नवम्बर को गोरखपुर से 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 6:25 बजे सियालदह पहुंचेगी। कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन 3 नवम्बर और 10 नवम्बर को कोलकाता से रात 11:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:25 बजे पटना पहुंचेगी तथा पटना – कोलकाता स्पेशल ट्रेन 4 नवम्बर और 11 नवम्बर को पटना से 12:15 बजे रवाना होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in