New Year Celebration in Kolkata : नये साल पर महानगर के मंदिरों का नजारा … | Sanmarg

New Year Celebration in Kolkata : नये साल पर महानगर के मंदिरों का नजारा …

कोलकाता : सोमवार को नये साल के पहले दिन कोलकाता सहित उपनगरों के मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। दक्षिणेश्वर, भूतनाथ, कालीघाट, काशीपुर उद्याबाटी, तारापीठ व तारकेश्वर समेत सभी मंदिरों में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। यहां उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी काे नया साल होने के साथ ही कल्पतरु दिवस भी मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ती है। इसी तरह इस साल भी नये साल के पहले दिन लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की।

यहां उल्लेखनीय है कि द​​क्षिणेश्वर मंदिर में सोमवार को लगभग 7 लाख श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से ही मंदिर में लोगों की कतार लगी हुई थी। घण्टों लाइन में खड़े होकर लोगों ने शिव लिंग पर जल चढ़ाया। वहीं उत्तर कोलकाता के प्रख्यात बाबा भूतनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से रात तक दर्शन के लिए भक्तों के समूहों का आना-जाना लगा रहा। दर्शन के लिए आए भक्तों ने भीड़ की लहरों में खुद को शामिल किया और दर्शन करते हुए आगे बढ़ते चले गए।

 

‘बोलिए-बोलिए बाबा भूतनाथ की जय’ उदघोष के साथ पूरा अंचल लगातार गूंजता रहा। पुजारी गणेश ठाकुर के अनुसार, अंग्रेजी नए साल पर इसी भीड़ का अनुमान लगाते हुए बाबा भूतनाथ धाम का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 31 दिसंबर की बजाय 25 दिसंबर को आयोजित किया गया था ताकि किसी भी तरह से भक्तों को परेशानी न हो।

मंदिर प्रशासनिक कमेटी के अधिकारी महेश ठाकुर ने बताया कि अंग्रेजी नए साल की शुरुआत सोमवार से होना एक अद्भुद संयोग रहा। व्यवस्था की दृष्टि से मंदिर कमेटी ने सीसीटीवी से लेकर कई तरह की अन्य व्यवस्थाएं की। मंदिर कमेटी के स्वयंसेवक लगातार व्यवस्था को बनाए रखने में सक्रिय रहे तो दूसरी तरफ प्रशासन ने भी पूरा सहयोग किया। पुलिस बल की तैनातगी भी मंदिर परिसर क्षेत्र में बराबर बनी रही। भक्तों ने बाबा के दर्शन के साथ पूजा अर्चना की और अंग्रेजी नए साल की खुशहाली के लिए कामना की।

 

Visited 225 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर