डॉक्टर्स की सलाह, – हाइड्रेटेड रहें तथा मास्क जरूर पहनें
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इन्फ्लुएंजा बी इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। घर – घर में लोग बुखार, सर्दी, खांसी, आंख लाल इत्यादि समस्याओं से पीड़ित हैं। इन्फ्लुएंजा बी एक संक्रामक रोग है जिसे फ्लू भी कहा जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। इसकी शुरुआत खांसी, जुकाम और हल्के बुखार के साथ होती है। ध्यान न दिया जाए तो यह बीमारी घातक रूप धारण कर लेती है। इन दिनों अधिकांश घरों में ही बुखार के मरीज पाये जा रहे हैं।
जरूर कराएं डेंगू – मलेरिया का टेस्ट – डॉक्टर्स
डॉक्टर्स की सलाह है कि अगर किसी को भी तीन दिन तक बुखार आता रहे ताे ऐसी हालत में डेंगू व मलेरिया का टेस्ट जरूर कराएं। इन दिनों डेंगू -मलेरिया के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि कोविड के मामले बहुत ही कम हैं मगर इन्फ्लुएंजा बी के मामले तेजी से आ रहे हैं।
इन लोगाें को मास्क जरूर पहनना चाहिए
मास्क केवल कोविड से बचाव के लिए नहीं बल्कि खांसी, जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों के लिये भी पहनना जरूरी है। डॉ. राहुल जैन के मुताबिक जो बुखार के मरीजों की घर में देखभाल कर रहे हैं उन्हें भी अपने बचाव में मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। मरीज को एक अलग कमरे में ही रखें, ताकि बच्चे बूढ़े उनके प्रभाव में ना आ सकें। इन्फ्लुएंजा बी की शिकायतें अधिक आ रही हैं। ऐसे में इन्फ्लुएंजा का टीकाकरण होता है। डॉक्टर्स की सलाह है कि अधिक से अधिक पानी पीयें।
इसके लक्षण
इन्फ्लुएंजा के लक्षण हैं, मांसपेशियों में दर्द, तेज बुखार, आंखें लाल, सर्दी, खांसी और उल्टी होना। अगर ऐसे लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर्स से दिखा लेना चाहिए।
अहम बातें
- इन्फ्लुएंजा-बी वायरस से बचने के लिए साल में एक बार इन्फ्लूएंजा वैक्सीन लगवाएं
- समय – समय पर हाथों को जरूर साफ करें
- फ्लू सीजन में भीड़भाड़ से दूर रहने की कोशिश करें
- खांसते समय मुंह को रूमाल से ढकें
- वेल व्यू क्लीनिक अस्पताल में मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर राहुल जैन