मुर्शिदाबाद: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव प्रचार जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे TMC विधायक हुमायूं कबीर ने विवादित बयान दिया है। विधायक हुमायूं कबीर ने हिंदुओं को धमकी देते हुए कहा है कि हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे। भरतपुर विधानसभा सीट से हुमायूं कबीर विधायक हैं, जो कि मुर्शिदाबाद जिले के तहत आता है। साथ ही ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं। बता दें कि हुमायूं कबीर TMC के बहरमपुर सीट से उम्मीदवार क्रिकेटर यूसुफ पठान के लिए भी चुनाव प्रचार किया था।
हुमायूं कबीर ने हिंदुओं के खिलाफ क्या कहा ?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हुमायूं कबीर हिंदुओं को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि सन्मार्ग वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में TMC विधायक हुमायूं कबीर एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि तुम लोग (हिंदू) मुर्शिदाबाद में 30 फीसदी हो और हम लोग 70 फीसदी हैं। यहां पर तुम काजीपाड़ा का मस्जिद तोड़ोगे। बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे, यह कभी नहीं होगा। BJP को मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह कभी भी नहीं होगा। 2 घंटे के अंदर ही भागीरथी नदी में बहा न सके तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
West Bengal: Viral video of TMC MLA from Bharatpur, Humayun Kabir, openly threatening Hindus, reminds them of the 30:70 demographics of Murshidabad in favour of muslims and challenges that He can throw hindus into Ganga within 2 hours pic.twitter.com/Rawt7HVxPe
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 2, 2024
हुमायूं का मंशा हिंदूओं के खिलाफ हिंसा भड़काना- BJP
विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर बीजेपी ने हमला किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार (2 मई) को कहा, “TMC का एक विधायक कह रहा है कि हम हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे। हकीकत यह है कि हिंदू धर्म के समूल नाश की बात हो रही है।” सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हकीकत यह है कि हिंदुओं के प्रति नफरत को आगे ले जाया जा रहा है। कुछ लोग देश में हिंसा का आह्वान कर रहे हैं। उनका मकसद हिंदूओं के खिलाफ हिंसा भड़काना है। इसके बाद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंदू समुदाय को वोट करके ऐसे लोगों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देना होगा।
IPS ऑफिसर रह चुके हैं हुमायूं कबीर
बता दें कि हुमायूं कबीर IPS ऑफिसर रह चुके हैं। साल 2003 में पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस सेवा के माध्यम से आईपीएस में शामिल हुए। साल फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में कालना में एक पार्टी रैली में कबीर IPS ऑफिसर से त्यागपत्र देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। उन्हें अपने पैतृक शहर डेबरा से चुनाव लड़ने का टिकट मिला। उन्होंने 2 मई 2021 को सीट जीती। फिलहाल हुमायूं कबीर TMC के टिकट पर भरतपुर से विधायक हैं।