कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उलुबेड़िया संसदीय क्षेत्र में 33.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद आरामबाग (अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित) में 36.21 प्रतिशत, हावड़ा में 30.89 प्रतिशत, बनगांव (अनुसुचित जाति) में 31.81 प्रतिशत, बैरकपुर में 29.99 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 31.74 प्रतिशत और हुगली में 33.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस चरण में कुल 1,25,23,702 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन सात लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 60 हजार से अधिक केंद्रीय बल कर्मियों को तैनात किया गया है।
88 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव
राज्य की सात लोकसभा सीट पर कुल 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार बनगांव से मैदान में हैं। बनगांव लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस के विश्वजीत दास के बीच मुकाबला है।
झारखंड में पूर्वाह्न नौ बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदान
झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार पूर्वाह्न नौ बजे तक करीब 11.68 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में यह दूसरे दौर का मतदान है। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वाह्न नौ बजे तक चतरा सीट पर लगभग 11.43 प्रतिशत, हजारीबाग और कोडरमा सीट पर क्रमशः 12.04 प्रतिशत और 11.56 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि चतरा लोकसभा सीट से 22, कोडरमा से 15 और हजारीबाग से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। राज्य की इन तीन सीट पर 28.35 लाख महिलाओं सहित लगभग 58.34 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि कुल 6,705 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 6,130 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 73 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा, 13 दिव्यांगों और 13 युवाओं द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं।
बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक लगभग 8.86 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर के 95.11 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 8.86 प्रतिशत ने सोमवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार की इन पांच लोकसभा सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में सुबह नौ बजे तक क्रमशः 09.49 प्रतिशत, 09.11 प्रतिशत, 09.33 प्रतिशत, 09.00 प्रतिशत और 07.43 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इन पांच लोकसभा सीटों पर जिन 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें सीतामढ़ी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार और बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और सारण सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी शामिल हैं।
ओडिशा में सुबह नौ बजे तक करीब 6.99 प्रतिशत मतदान
ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर सोमवार सुबह नौ बजे तक करीब 6.99 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एन. बी. धल ने सोमवार को बताया कि पांच लोकसभा सीट और 35 विधानसभा सीट के सभी 9,162 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) में गड़बड़ी होने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने बताया कि मतदान के शुरुआती दो घंटे में 79.69 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 6.99 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, हालांकि उसे तुरंत ठीक कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुंदरगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदान अधिकारी के बेहोश होने की भी जानकारी मिली है।