kolkata: दाहिने तरफ दिल के मरीज पर दुनिया का पहला CSP इंप्लांट… | Sanmarg

kolkata: दाहिने तरफ दिल के मरीज पर दुनिया का पहला CSP इंप्लांट…

कोलकाता : डेक्सट्रोपोजिशन से पीड़ित एक वृद्ध मरीज पर विश्व का पहला कंडक्शन सिस्टम पेसिंग (सीएसपी) किया गया। मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के कार्डियोलॉजी विभाग ने यह सफलता हासिल की है। उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के निवासी रेजाउल करीम को बचपन में ही टीबी हो गई थी। इस बीमारी के कारण उनका दाहिना फेफड़ा काफी खराब अवस्था में था। बचपन में ही उन्हें फेफड़ों की गंभीर बीमारी लंग फाइब्रोसिस हो गई। रेजाउल की स्थिति काफी असाधारण और दुर्लभ थी। डेक्सट्रोकार्डिया में जहां बच्चों में जन्म से ही हृदय दाईं ओर रहता है, डेक्सट्रोपोजिशन में बीमारी के कारण हृदय बाईं ओर से दाईं ओर खिंच जाता है। 66 वर्षीय वृद्ध को बचपन से ही सांस लेने में समस्या होती थी। हालांकि, वह हर बार अपनी बीमारी को नजरअंदाज करते रहे। ईसीजी के दौरान पाया गया कि वह बाइफैसिकुलर ब्लॉक से पीड़ित हैं। इस कार्डियक कंडीशन डिसऑर्डर की वजह से हार्ट चेम्बर में पम्पिंग बहुत धीरे-धीरे या लय से बाहर हो जाती है।

बीमारी के कारण हो जाते थे बार-बार बेहोश…

बता दें क‌ि इस बीमारी की वजह से रेजाउल बार-बार बेहोश हो जाते थे और उन्हें दौरा पड़ने लगता था। जिस वजह से पेसमेकर स्थापित किया गया था। मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के कार्डिएक कैथ लैब के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य तौर पर पेसमेकर बाएं तरफा दिल के लिए डिजाइन किए जाते हैं। क्योंकि मरीज का हृदय दाहिनी ओर था इस लिए हमने कंडक्शन सिस्टम पेसिंग का इस्तेमाल किया।इस नई तकनीक के सहारे हार्ट डिसफंक्शन के जोखिम को कम करने में सहायता मिलती है। मरीज के लीड लोकेशन को समझने के लिए, हमने फ्लोरोस्कोपिक इमेज और इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिकल सिग्नल का उपयोग करके एडवांस इमेजिंग तैयार की। यह पहली बार है जब डेक्सट्रोपोज्ड हार्ट वाले मरीज पर कंडक्शन सिस्टम पेसिंग किया गया है। यह विश्व में अपने आप की पहली सर्जरी है। मेडिका ग्रुप सर्जरी के पद्धति को अमेरिकन जर्नल में जमा करने की योजना बना रहे हैं।

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर