Kolkata News: शेयर बाजार में हुआ नुकसान तो लूटने पहुंचा ज्वेलरी दुकान | Sanmarg

Kolkata News: शेयर बाजार में हुआ नुकसान तो लूटने पहुंचा ज्वेलरी दुकान

कोलकाता : शेयर बाजार में रुपये डूबने से परेशान एक प्राइवेट अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने महानगर में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश की। दुकानदार द्वारा बाधा देने पर अभियुक्त ने उसपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दुकानदार के गर्दन में गंभीर चोट आयी। रक्तरंजित अवस्था में दुकानदार ने अभियुक्त को पकड़ लिया और शोर मचाकर लोगों को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने अभियुक्त को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। घटना पूर्व जादवपुर थानांतर्गत मुकुंदपुर इलाके के गीतांजलि ज्वेलरी दुकान की है। घायल दुकानदार का नाम संजय सरकार है। उन्हें इलाज के लिए मुकुंदपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में अभियुक्त दीपंकर पाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह आरएन टैगौर अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ है। अभियुक्त के पास से हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद की गयी है। पुलिस दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर पता लगा रही है कि अभियुक्त अकेले आया था या फिर उसका कोई साथी भी दुकान के बाहर खड़ा था।

 

क्या है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे दीपंकर पाल दुकान में पहुंचा और दुकानदार संजय सरकार को सोने की चेन दिखाने के लिए कहने लगा। आरोप है कि जैसे ही दुकानदार ने सोने की चेन और अंगूठी निकाली अभियुक्त उसे लेकर भागने लगा। संजय ने अभियुक्त का पीछा कर दुकान की गेट पर उसे पकड़ लिया। ऐसे में दीपंकर ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में संजय के गर्दन में चोट आयी और खून बहने लगा। इस स्थिति में भी संजय ने अभियुक्त को नहीं छोड़ा और उसे दुकान के अंदर ले गया और शोर मचाने लगा। संजय की शोर सुनकर दुकान के ऊपर काम कर रहे उसके कर्मचारी रणधीर बैद्य और सुकदेव मंडल नीचे आए और अभियुक्त को पकड़ कर उसकी पिटाई करने लगे। इस बीच बगल के दुकानदार नीलांजन मंडल भी पहुंचे और उन्होंने अभियुक्त को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई की गयी। बाद में लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरप्तार कर लिया। रविवार की सुबह मुकुंदपुर बाजार में खरादारी करने आयी बुला नायक ने कहा कि वह बाजार से घर लौट रही थी तभी संजय की आवाज सुनकर दुकान में पहुंची को देखा कि उनके गले से खून निकल रहा है। इस बीच दो और व्यक्ति आये और अभियुक्त को पकड़ लिया। इस घटना के बाद से वह आतंकित है। इधर, घटना की सूचना पार मौके पर डीसी ईस्ट आरिश बिलाल पहुंचे और इलाके का निरीक्षण किया। घायल दुकानदार की पत्नी सुपर्णा सरकार ने बताया कि हमले में घायल संजय के गले में 5 टांके लगे हैं। फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद डरे हुए हैं।

 

तीन दिन पहले अभियुक्त ने की थी रेकी 

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि अभियुक्त दीपंकर पाल ने 3 दिन पहले रेकी थी। वह तीन दिन पहले दुकान में पहुंचा था और दो सोने की चेन खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। उक्त गहनों की कीमत 1.40 लाख रुपये है। रविवार की सुबह दोपहर गहने खरीदने के लिए पहुंचा और फिर उक्त सोने की चेन लेकर भागने लगा। रोके जाने पर उसने चाकू से हमला किया।

Visited 63 times, 63 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर