कोलकाता: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) इस साल अगस्त तक कोलकाता मेट्रो के न्यू गरिया-एयरपोर्ट मार्ग के ईएम बाईपास पर मेट्रोपॉलिटन क्रॉसिंग के पास दो खंभों का निर्माण कार्य पूरा कर लेगा। अधिकारी ने कहा कि आरवीएनएल को मेट्रोपॉलिटन के पास दो खंभों के निर्माण के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस से अनुमति मिल गई है और 13 जून से 90 दिनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि काम निर्बाध रूप से चलता रहे और यातायात निर्बाध रूप से चलता रहे। उन्होंने कहा, “वर्तमान में, राज्य सरकार के सहयोग से, आरवीएनएल इंजीनियर पियर नंबर 288 के फिक्सिंग कार्य को सुदृढ़ कर रहे हैं। पियर नंबर 289 (मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में) पर भी सभी संभावित सुरक्षा उपायों के साथ काम चल रहा है।” अधिकारी ने कहा कि कोलकाता मेट्रो के न्यू गरिया-हवाईअड्डा मार्ग का लगभग 10 किमी लंबा नया गरिया-बेलेघाटा खंड चालू वित्त वर्ष में चालू होने की संभावना है। वर्तमान में न्यू गरिया-एयरपोर्ट कॉरिडोर में मेट्रो सेवाएं न्यू गरिया (कवि सुभाष) और रूबी क्रॉसिंग (हेमंत मुखोपाध्याय) के बीच लगभग 5.5 किमी की दूरी तय कर रही हैं। चित्र उपलब्द नहीं है।
Visited 2,330 times, 2 visit(s) today