Kolkata Metro: कालीघाट मेट्रो स्टेशन को लेकर ताजा खबर, स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगायी गयी गार्ड रेल | Sanmarg

Kolkata Metro: कालीघाट मेट्रो स्टेशन को लेकर ताजा खबर, स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगायी गयी गार्ड रेल

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में सुसाइड की घटना पिछले कुछ दिनों से सेवाओं को प्रभावित कर रही है। इसे लेकर अब मेट्रो रेलवे सुसाइड की घटना को लेकर गंभीर नजर आ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए इस घटना को रोकने के प्रयास जारी हैं। इसे लेकर कालीघाट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर गार्ड रेल लगायी गयी है। ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने पर जहां मेट्रो का दरवाजा खुलता है, उस हिस्से को खाली छोड़कर गार्ड रेल लगाई गई है। यात्रियों के एक वर्ग ने इस पहल का स्वागत किया। उनके अनुसार, हाल ही में मेट्रो लाइनों पर कूदकर आत्महत्या के प्रयासों में वृद्धि को रोकने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है। हालांकि, दूसरे सेक्शन के यात्रियों की शिकायत है कि गार्ड रेल लगाने के बाद अगर मेट्रो का रेक थोड़ा आगे या पीछे खड़ा हो जाता है, तो आवाजाही में काफी दिक्कत होगी। हालांकि, मेट्रो रेल अधिकारी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। पिछले कुछ महीनों में मेट्रो में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ गयी हैं। बुधवार को चांदनी चौक पर एक बच्चे की मां मेट्रो के आगे कूद गई। ट्रेन को तुरंत रोका गया तो भी महिला नहीं बची। यात्रियों को उसी हालत में उतार दिया गया।

इसके चलते काफी देर तक सेवा बंद रही। पिछले सप्ताह कालीघाट में एक और यात्री ने आत्महत्या कर ली। ऐसे में कालीघाट मेट्रो प्लेटफॉर्म पर गार्ड रेल की कतारें लगाई गई हैं। यात्रियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही प्लेटफार्म के किनारे रेलिंग लगाई गई है। प्रत्येक गार्ड रेल के बीच कुछ जगह छोड़ी जाती है। जब ट्रेन रुकती है तो यात्रियों को मेट्रो में चढ़ने के लिए गार्ड रेल के खाली हिस्से को पार करना पड़ता है। हालांकि इससे थोड़ी दिक्कतें होंगी लेकिन आत्महत्या की घटना को अगर रोका जा सकता है तो बेहतर होगा।

ऐसे तो मेट्रो की ओर से हमेशा ही आत्महत्या के प्रयासों को रोकने के लिए, प्रत्येक स्टेशन पर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ पर घोषणा की जाती है, जिसमें यात्रियों से कहा जाता है कि ट्रेन के प्रवेश करने तक प्लेटफ़ॉर्म की सीमा से लगी पीली लाइन को पार न करें। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान किसी भी यात्री को प्लेटफार्म के किनारे खड़े होकर हटने के लिए कहते हैं। ऐसे में इस बार रेलिंग लगाई गई।

Visited 71 times, 71 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर