डाक विभाग की खास पहल, उद्घाटन संपन्न
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता जीपीओ में सोमवार को पवित्र गंगासागर गंगाजल के वितरण सेवा का उद्घाटन पोस्ट मास्टर जनरल (एमएम एंड बीडी) अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन भारत में पहली बार लोगों तक पवित्र गंगाजल को पहुंचाने के लक्ष्य के तहत इसका उद्घाटन किया गया। सोमवार से यह पवित्र गंगाजल कोलकाता जीपीओ सहित 10 डाकघरों में उपलब्ध है। 15-16 जुलाई से बंगाल के समस्त डाकघरों में यह मिलने लगेेगा। 250 एम.एल गंगासागर गंगाजल की कीमत 30 रुपये तय की गई है। गंगाजल को गंगासागर से गंगा के संगम वाले स्थान से संग्रहित किया गया है। ऐसे तो गंगोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश के गंगाजल कई जगहों पर उपलब्ध हैं। हालांकि गंगासागर गंगाजल कहीं भी उपलब्ध नहीं था, लेकिन इसकी मांग काफी थी। इसलिए लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए यह कार्य शुरू किया गया। आने वाले दिनों में गंगाासागर गंगाजल पैन इंडिया के डाकघरों में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी मांग बंगाल की तुलना में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, मध्यप्रदेश सहित अन्य क्षेत्राें में है। गंगासागर पवित्र जल हर धार्मिक और पूजा पाठ में लगता है। उन्होंने कहा कि यह व्यवसाय नहीं बल्कि एक सर्विस है। यह पवित्र जल ग्राहकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा पोस्ट मास्टर जनरल ने गंगासागर गंगाजल को केंद्र कर एक स्पेशल कवर और जीपीओ में कांउटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर पोस्टमास्टर जनरल कोलकाता क्षेत्र के संजीव रंजन, डीपीएस कोलकाता क्षेत्र की विपाशा सिंगला, डीडीपीओ एडमिन जीपीओ के सुमन घोष, सुदर्शना सेन व अन्य मौजूद थे।
अगर आपको भी चाहिये ‘गंगासागर गंगाजल’ तो…
Visited 161 times, 1 visit(s) today