HindMotor Shootout : सुबह-सुबह शुटआउट से दहला हिंदमोटर | Sanmarg

HindMotor Shootout : सुबह-सुबह शुटआउट से दहला हिंदमोटर

हुगली : तड़के सुबह गोलीकांड की घटना से हिंदमोटर इलाके में सनसनी फैल गई। शुक्रवार की सुबह 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने स्थानीय अंडा कारोबारी राजीव सरकार पर हमला कर दिया। कारोबारी अंडे का ठेला खाली करने के लिए स्कूटर से घोषपाड़ा घाट जा रहा था। व्यवसायी का आरोप है कि बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया जिसके बाद वह  नीचे गिर गया फिर उस पर फायरिंग की गई। गोली पसली के पंजर को पार कर गई। बस एक पल के लिए उसकी जान बच गई। बदमाश व्यवसायी की स्कूटी ले गए। बाद में उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर उत्तरपाड़ा पुलिस और एसीपी डीसी मौके पर गए। पुलिस गली के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

Visited 202 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर