कोलकाता के इस इलाके में गैस सिलेंडर विस्फोट, झुग्गी-झोपड़ी जल कर खाक | Sanmarg

कोलकाता के इस इलाके में गैस सिलेंडर विस्फोट, झुग्गी-झोपड़ी जल कर खाक

कोलकाता : कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के न्यू अलीपुर इलाके में स्थित बीपी पोद्दार अस्पताल के पास एक झुग्गी-झोपड़ी में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग लगने के कारण सियालदह और बज सेक्शन के बीच ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। सूत्रों के अनुसार, झुग्गी में गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आग और भी विकराल हो गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए राज्य अग्निशमन विभाग, भारतीय सेना और अस्पताल के अग्निशमन उपकरणों का सहयोग लिया गया और दर्जनों दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।

 

शहर के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह आग एक अवैध रेलवे भूमि पर बनी झुग्गी बस्ती के कच्चे मकान में लगी थी। हकीम ने आग के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया, लेकिन यह माना जा रहा है कि झुग्गी में प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग ने आग फैलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले, कोलकाता के तोपसिया इलाके में भी शुक्रवार को एक झुग्गी बस्ती में आग लगी थी, जिसमें करीब 200 कच्चे मकान जलकर राख हो गए थे। इस आग की घटनाओं ने शहर में झुग्गी बस्तियों में सुरक्षा के मुद्दों को और अधिक उजागर किया है। राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास भी आग की जगह का दौरा करने पहुंचे और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली।

Visited 30 times, 30 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर