मंत्री मानस भुइंया से पर्यावरण विभाग वापस लिया गया | Sanmarg

मंत्री मानस भुइंया से पर्यावरण विभाग वापस लिया गया

Fallback Image

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वरिष्ठ मंत्री मानस रंजन भुइयां से पर्यावरण विभाग वापस ले लिया। भुइंया के पास जल संसाधन जांच एवं विकास विभाग का प्रभार रहेगा। एक अधिकारी ने जानकारी दी और कहा कि पर्यावरण विभाग का कामकाज मुख्यमंत्री अब खुद संभालेंगी। इसी के साथ ममता बनर्जी के पास अब गृह विभाग समेत नौ विभाग हो जायेंगे।

Visited 199 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर