कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर हमला किया गया। ईडी की टीम कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी करने गई थी। टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर ईडी की टीम रेड मारने के लिए पहुंची थी, तभी उन पर हमला हो गया। स्थानीय लोगों और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ईडी और सीआईएसएफ पर हमला कर दिया। मामले की जांच के लिए दिल्ली से आ रहे हैं ईडी के बड़े अधिकारी। न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा राज्यपाल को उठाना चाहिए कड़ा कदम। सीआरपीएफ मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की जा रही है। इसी बीच गंभीर रूप से घायल राजकुमार राम उम्र 52 वर्ष एवं सोमनाथ दत्ता को साल्ट लेक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Visited 134 times, 1 visit(s) today