Durga Puja 2024 : यहां आपको दिखेगी कतर के मून टॉवर की चमक | Sanmarg

Durga Puja 2024 : यहां आपको दिखेगी कतर के मून टॉवर की चमक

हुगली : हुगली पूजा पंडाल और विद्युत सज्जा में किसी बड़े पंडालों से कम नहीं हैं। हुगली के बलागढ़ के जिराट में आदि बरवारी सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति की पूजा का इस बार 74 वां वर्ष है। इस बार पूजा मंडप की थीम कतर का मून टॉवर है। जिराट आदि बरवारी के थीम में इस बार मेगा चमक देने की तैयारी कर रहा है। इस बार समिति ने कतर के मून टॉवर को अपने थीम के तौर पर चुना है। यह पंडाल 32 लाख रुपये की लागत से बन रहा है। इसकी ऊंचाई करीब 90 फीट है। पूजा मंडप का निर्माण कार्य गत चार महीने से चल रहा है। पूजा मंडप का उद्घाटन तृतीया को किया जायेगा। पूजा मंडप का निर्माण फाइबर ग्लास के जरिए किया जा रहा है। इस समिति के आयोजक भारी भरकम बजट के साथ मैदान में उतरे हैं। आयोजको को उम्मीद है कि थीम दर्शनार्थियों को पसंद आएगा और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। दुर्गा पूजा बस कुछ ही दिन दूर है। थीम की तैयारी को लेकर विभिन्न पूजा समितियां एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं। मंडप के अंदर दर्शनार्थियों के लिए जाने वाले पथ को क्रिस्टल पत्थरों से बनाया जा रहा है। प्रतिमा को सजाने के लिए छोटे पत्थरों का भी उपयोग किया गया है। मां दुर्गा की दाहिनी ओर लक्ष्मी-गणेश और बायीं ओर कार्तिका और सरस्वती विराजमान रहते हैं।

Visited 40 times, 40 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर