ढाका एयरोड्रम बंद, उड़ानें रद्द, हजारों लोग फंसे | Sanmarg

ढाका एयरोड्रम बंद, उड़ानें रद्द, हजारों लोग फंसे

कोलकाता : बांग्लादेश में हुई उथल-पुथल का असर कोलकाता से संचालित होने वाली ढाका की उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। कई उड़ानें सोमवार को वापस आ गयी है। वहीं भारतीय एयलाइंस की उड़ानें रद्द रहीं। इस कारण कोलकाता से ढाका गये लोग वहीं फंसे हुए हैं। इस बारे में एयरलाइंस अधिकारियों का कहना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, उड़ानों का संचालन मुश्किल है। बांग्लादेशी एयरोड्रोम बंद होने के कारण उस ओर उड़ानों का संचालन कर पाना मुश्किल हुआ। कोलकाता एयरपोर्ट से ढाका गई उड़ानें वापस आ गई।

उड़ानों की कीमतें आकाश पर : ट्रैवेल एजेंटों की माने तो कोलकाता से जाने वाले सभी लोग अपनी उड़ानें रद्द करवा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वहां फंसे लोग यहां आने के लिए किसी भी उड़ान की टिकटें खरीदने के लिए तैयार है। मुंह मांगी कीमत पर वे उड़ान की टिकटें खरीदना चाहते हैं। वहां से आने वाली उड़ानों में या तो सीटें उपलब्ध नहीं है या फिर वहां से आने वाली उड़ानें रद्द हैं। कोलकाता और ढाका के बीच प्रतिदिन लगभग 6 उड़ानें संचालित होती है। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, यूएस बांग्ला और विमान बांग्लादेश की उड़ानें शामिल हैं।

चेन्नई की ढाका जाने वाली उड़ान कोलकाता आयी: ढाका एयरोड्रोम के बंद रहने के कारण उस ओर जाने वाली उड़ानों के संचालन में दिक्कत आयी। इस कारण उड़ानें प्रभावित रहीं। विभिन्न देशों से ढाका जाने वाली सभी उड़ानों को चटगांव की ओर मोड़ दिया गया, जबकि भारतीय एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानें भारत लौट आयी हैं। सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर में अपनी बहन शेख रेहाना के साथ देश छोड़ने के तुरंत बाद ढाका एयरपोर्ट को बांग्लादेश सेना द्वारा बंद कर दिया गया था। 81 यात्रियों को लेकर चेन्नई से ढाका जा रही इंडिगो की एक उड़ान को कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। विमान ने ईंधन भरा और चेन्नई लौट गया।

एयरपोर्ट अधिकारी ने यह कहा
अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश सेना ने रात 10.30 बजे तक ढाका को बंद करने की घोषणा की थी। कोलकाता एयरपोर्ट पर, एटीसी अधिकारियों ने कहा कि ढाका हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और इस बारे में कोई संदेश नहीं है कि एयरपोर्ट परिचालन कब फिर से शुरू होगा। एक अधिकारी ने कहा, “शेख हसीना के इस्तीफे के तुरंत बाद ढाका में अधिकारियों ने हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की घोषणा की है। स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम 4.45 बजे से सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।” सूत्रों ने कहा कि शेख हसीना के हेलिकॉप्टर को कोलकाता में उतरने की अनुमति नहीं दी गई और वह कहीं और चला गया। भारत ने बांग्लादेश से आने-जाने वाली सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। बस ऑपरेटरों ने भी स्थिति स्थिर होने तक परिचालन निलंबित कर दिया है।

 

Visited 218 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर