कोलकाता : एक तरफ जानलेवा गर्मी ताे दूसरी तरफ हमारी भागदौड़ वाली जिंदगी। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत पाने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक्स, ठंडा पानी, जूस वह नारियल पानी का सहारा ले रहे हैं। कोल्ड ड्रिंक्स व पानी विक्रेता राजीव मिश्रा ने कहा कि मेरी दुकान एक व्यस्त इलाके में है। इस वजह से दिन भर में 7-8 क्रेट कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री हो जाती है, तो वहीं 7-8 पेटी से अधिक पानी की भी बिक्री हो जाती है। जूस विक्रेता नागेश्वर दास ने कहा कि गर्मी की वजह से दिक्कत तो होती ही है पर कमाई अच्छी हो जाती हैं। मैं 25-30 रु. प्रति ग्लास जूस बेचता हूं। चाय विक्रेता तापस ने कहा कि इस भीषण गर्मी के कारण मेरे नित्य ग्राहक जो 2 से 4 बार आते थे वे अब 1 ही बार आते हैं चाय पीने। पहले से मेरी कमाई आधी हो गई है। नारियल पानी विक्रेता नारियल पानी बेच रहे विक्रेता मो. राजू मोहम्मद ने कहा कि ऐसे तो मेरी कमाई ठीकठाक हो रही है। मेरा ठेला स्थाई है। पर मुझे लगता है कि अगर मैं अपने ठेले के साथ घूम-घूम कर बेचता तो मेरी कमाई और बेहतर होती।ट्रैफिक पुलिस प्रभुनाथ उपाध्याय ने कहा कि भीषण गर्मी में काम करना हमारे लिए बहुत ही कठिन बन जाता है। गर्मी के कारण बार-बार पानी से हाथ व मुंह धोना पड़ रहा है।
बेरहम गर्मी ! बढ़ी कोल्ड ड्रिंक्स, जूस व पानी की बिक्री
Visited 297 times, 1 visit(s) today