कांथी में 2 TMC नेताओं के घर CBI की रेड, चुनावी हिंसा से जुड़ा है मामला | Sanmarg

कांथी में 2 TMC नेताओं के घर CBI की रेड, चुनावी हिंसा से जुड़ा है मामला

मेदिनीपुर: बंगाल विधानसभा 2021 के चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में आज CBI ने कांथी में छापा मारा। CBI पूर्वी मेदिनीपुर में दो तृणमूल नेताओं के घर गई थी। CBI जांचकर्ताओं ने मारिशदार के सिजुआ गांव में तृणमूल नेता नंदूलाल मैती और देबब्रत पांडार के घर पहुंची है। केंद्रीय बलों ने सुबह से ही दो तृणमूल नेताओं के घर को घेर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

 दो TMC नेताओं के घर पहुंची CBI की टीम

बता दें कि साल 2021 में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूर्वी मेदिनीपुर में चुनाव बाद हिंसा की कई शिकायतें मिली थीं। उसी साल मार्च में, पूर्वी मिदनापुर के उत्तरी कांथी के बथुआरी ग्राम पंचायत के दक्षिण पोद्दा गांव के निवासी BJP कार्यकर्ता जन्मोनजॉय दलुई की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी भाजचौली के 2 तृणमूल नेताओं नंदूलाल मैती और देबब्रत पांडा के घर पहुंचे। हालांकि, नंददुलाल का नाम CBI की सूची में नहीं है। वहीं उनके बेटे का नाम बुद्धदेव मैती है। CBI अधिकारियों ने बुद्धदेव को न पाकर नंददुलाल से पूछताछ की। दूसरी ओर, एक अन्य तृणमूल नेता देबब्रत पांडा से भी CBI पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में नया मोड़, 2 महिलाओं पर FIR दर्ज

कैसे हुई थी हत्या ?

30 मार्च 2021 को कांथी के बथुआरी इलाके के रहने वाले बीजेपी नेता जन्मेंजॉय दलुई कांथी से घर लौट रहे थे। उसी समय माशांगा पुल के पास उन्हें मारपीट कर बाइक पर बैठा कर ले गये। बाद में उनका जख्मी और खून से सना शव कडुआ इलाके में एक खेत में मिला। इस मामले में विकास बेज समेत 11 TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद मृतक जनमेनजॉय दलुई के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की। बाद में कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। बाद में इस हत्याकांड की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली।

 

Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर