Bengal Weather: बंगाल में शनिवार तक तापमान में क्या होगा बदलाव ? मौसम विभाग ने दी जानकारी | Sanmarg

Bengal Weather: बंगाल में शनिवार तक तापमान में क्या होगा बदलाव ? मौसम विभाग ने दी जानकारी

कोलकाता: शहर में आज तापमान सुबह से ही शुष्क है। हवा की गति थोड़ी बढ़ने की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले शनिवार तक मौसम इसी तरह रहेगा। रविवार से मौसम फिर बदलने की संभावना है। ऐसे में क्या लोग जानने चाहते हैं कि सरस्वती पूजा के बाद बंगाल से सर्दी कम होगी क्या नहीं।

दक्षिण बंगाल और कोलकाता में मौसम का हाल

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, सरस्वती पूजा तक तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना नहीं है। सप्ताह के अंत में ठंड थोड़ी बढ़ सकती है। दक्षिण बंगाल के जिलों में शनिवार तक तापमान में गिरावट आएगी। जबकि कोलकाता में तापमान 16 डिग्री के आसपास रहेगा। लेकिन इसके 15 डिग्री से नीचे जाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

बंगाल के अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम ?

बारिश की बात करें तो दक्षिण बंगाल में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगले दो दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। हालांकि, सुबह आसमान साफ ​​हो जाएगा। सूर्य की किरणें दिखेंगी। वहीं उत्तर बंगाल की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। जलपाईगुड़ी, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में घना कोहरा छाया रहेगा। इस बीच अगले दो दिनों तक पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट आएगी।

Visited 261 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर