कोलकाता : अभी महानगरवासी बेहाला में हुई सड़क दुर्घटना के दुख से नहीं उबरे थे कि उतने ही देर में एक बार फिर लॉरी की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। तेज गति वाहन ने युवती के प्राण पखेरू उड़ा दिये। दरअसल, शुक्रवार को सात वर्षीय बच्चे को एक लॉरी ने कुचल दिया था जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसे लेकर बेहाला पूरे दिन गरम रही। इस घटना के बाद दूसरे हुगली ब्रिज पर बड़ा हादसा हुआ। यहां एक युवती की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती का नाम सुनंदा दास (26) है। वह हावड़ा के नेताजी सुभाष रोड इलाके की रहने वाली थी। वह धर्मतला के एक होटल में काम करती थी। अन्य दिनों की तरह काम खत्म कर शुक्रवार की रात घर लौट रहे थे। तभी पीछे से एक लॉरी आई और उसे टक्कर मार दी। पता चला कि उसका शरीर लॉरी के पहिए से लगभग कुचल गया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और युवती को एसएसकेएम अस्पताल ले गए।
लॉरी ड्राइवर हुआ फरार
वहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लॉरी को पहले ही अपने गिरफ्त में ले लिया है लेकिन मौके से लॉरी ड्राइवर नौ दो ग्यारह हो गया। हादसे के वक्त लॉरी की गति कितनी थी, हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। वहीं लॉरी ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी गई है। रात और सुबह के समय क्यों वाहनों की गति बढ़ जाती है? यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है। दूसरे हुगली ब्रिज पर रात को भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहती है। ऐसे में ये घटना कैसे हुई इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।