अभिषेक ने शुरू की नयी जनसंयोग यात्रा, कूचबिहार में उमड़े हजारों लोग | Sanmarg

अभिषेक ने शुरू की नयी जनसंयोग यात्रा, कूचबिहार में उमड़े हजारों लोग

जनमत से उम्मीदवारों का होगा चयन
ममता ने दी बधाई
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता/कूचबिहार : पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नये कैंपेन ‘तृणमूले नव-ज्वार’ आज से शुरू हो गया है। इससे पहले साेमवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कूचबिहार पहुंचे तथा मदनमोहन मंदिर में पूजा की। कूचबिहार में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को पंचायत चुनावों से पूर्व 25 अप्रैल से नई जनसंपर्क पहल शुरू करने के लिये बधाई दी। बता दें कि 60 दिनों तक चलने वाले इस कैंपेन का उद्देश्य केवल जनसम्पर्क नहीं बल्कि जनमत से पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करना है।
भाजपा के अलग राज्य का सपना पूरा नहीं होगाः अभिषेक
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि सूची अनुसार कूचबिहार में मंगलवार से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके पहले ही मदन मोहन मंदिर में पूजा अर्चना के बारे में सोचा गया था, उसी अनुसार राज्य की समस्त जनता की मंगल कामना के लिए पूजा अर्चना की गई है। उन्होंने कहा कि कूचबिहार से इस कार्यक्रम शुुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य है कि कुछ विरोधी शक्तियों के द्वारा बार-बार उत्तर बंगाल को अलग राज्य करने की बात की जाती है। इसके खिलाफ गांव-गांव पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया जाएगा और भाजपा के अलग राज्य का सपना पूरा नहीं होगा, क्योंकि बंगाल को अलग-अलग टुकड़ाें में यहां की जनता देखना नहीं चाहती है।
आज धुआंधार कार्यक्रम
अभिषेक बनर्जी बीएसएफ की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से सुबह साढ़े नौ बजे मिलेंगे। सुबह 10.10 बजे दिनहाटा ब्लॉक 2 कालीबाड़ी मंदिर जाएंगे। 10.30 बजे से साहेबगंज फुटबाल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को खत्म कर अभिषेक अभिषेक बनर्जी माथाभंगा पहुंचेंगे। वहां वह ग्राम बांग्ला के जनमत कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम माथाभांगा कॉलेज मैदान में होगा।

Visited 157 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर