Birbhum: देर रात सो रहे थे पति-पत्नी और बेटे, तभी किसी ने की ये हरकत

शेयर करे

बीरभूम: बोलपुर थाने के रजतपुर गांव में नींद में सो रहे पति-पत्नी और उनके बेटे के कपड़े में किसी ने आग लगा दी। आग में झुलसकर पत्नी और बेटे की मौत हो गई। पति अस्पताल में मौत से जूझ रहा है। बर्दवान के एक अस्पताल में व्यक्ति का इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार(04 जुलाई) रात की बताई जा रही है। बीरभूम जिला परिषद अध्यक्ष काजल शेख शुक्रवार की सुबह गांव पहुंचीं। उन्होंने कहा, यह परिवार उनका करीबी रिश्तेदार है। हत्या के कारणों की उच्चस्तरीय जांच करायी जायेगी। जो भी दोषी होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।

कैसे हुई वारदात ?

शेख तोता (38) गुरुवार को खाना खाने के बाद खिड़की के पास सो रहे थे। पास ही रूपा बीबी (30) और बेटा अयान शेख (4) भी लेटे थे। गर्मी के कारण खिड़कियां खुली थी। आरोप के मुताबिक किसी ने मौके का फायदा उठाकर सो रहे लोगों के कपड़ों पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद सभी लोग चीखने लगी।

यह भी पढ़ें: Bengal Rain Forecast Alert: उत्तर बंगाल में फिर भारी बारिश का अलर्ट, कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम ?

दूसरे कमरे में सो रहे परिजन भी चीख-पुकार सुनते हुए आ गए। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों के मुताबिक तब तक तीनों आग में झुलस चुके थे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने तीनों को बोलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, जब स्थिति बिगड़ गई, तो उन्हें बर्दवान अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सबसे छोटे बेटे अयान की मौत हुई। इसके तुरंत बाद बीबी रूपा की भी मृत्यु हो गई। दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आग किसने लगाई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

Visited 66 times, 1 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

राज्यपाल सी.वी आनंद बोस ने गृह मंत्रालाय से की थी शिकायत कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यालय को
कोलकाता : महानगर में कुछेक दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से रविवार को लोगाें को राहत मिली है। इस
कोलकाता : महानगर में खेलने के दौरान एक बच्चा मर्मांतिक दुर्घटना का शिकार हो गया। बिल्ड‌िंग के 5वें तल्ले से
कोलकाता : मोचीपाड़ा के बाद अब भांगड़ में चोर के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर एफआईआर दर्ज की गई
पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
ऊपर