हुगली: वह साधु बनने जा रहा है, लेटर बॉक्स में एक पत्र छोड़ कर उत्तरपाड़ा स्कूल का छात्र आदर्श तिवारी ने घर से निकल पड़ा। साधु के वेश में हाथ में लाठी का थैला लिए तौलिया पहने CCTV में उसकी तस्वीर कैद हुई है। उत्तरपाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 के राम सीता घाट रोड रहने वाला आदर्श एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 11 वीं कक्षा का छात्र है। बुधवार की सुबह वह कहकर निकला था कि गंगा स्नान करने के लिए जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू हुई। तब पता चला कि वह साधु के भेष में कही जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Kolkata Metro: अब बिना ड्राइवर के चलेगी कोलकाता मेट्रो, जानिए क्या है यह टेक्नोलॉजी
घर के लेटर बॉक्स में उसने एक पत्र छोड़ा है कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग पर जा रहा हैं। अगले 24 मई को उनका जन्मदिन है और उसी दिन पहली दीक्षा लेगा। वह मोबाइल, बटुआ घर पर ही छोड़ गया है। पत्र में है कि वह पहले नवद्वीप और बाद में वृंदावन जायेगा। आदर्श के दादा प्रेमनाथ तिवारी ने कहा, वह एक बार अपने पोते को अपने साथ मथुरा-वृंदावन, अयोध्या गए थे। वहां वह प्रेमानंद नाम के एक संत के आश्रम में गया और वहां से उन्होंने किताबें खरीदीं और वहां से यमुना नदी में नहाकर मिट्टी लाया जिससे वह हर दिन तिलक लगता था। प्रेमानंद की किताबें पढ़ता था। परिवार में हर कोई चाहता है कि वह घर वापस आए। वह जो चाहे करे, लेकिन घर में रह कर करें। आदर्श की दादी निर्मला तिवारी ने कहा कि घर में सब रो रहे हैं। आदर्श की बहन अक्षीता तिवारी ने कहा कि दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के दौरान उसने कहा था कि वह घर से एक दिन फरार हो जायेगा। लापता छात्र के पड़ोसी पंकज रॉय ने कहा कि आध्यात्मिक सोच अच्छी है, लेकिन अभी वह छोटा है। हम चाहते हैं कि वह घर वापस आ जाए।