हिंसा में सुलग रहे कालियाचक की सुनवायी हाई कोर्ट में आज | Sanmarg

हिंसा में सुलग रहे कालियाचक की सुनवायी हाई कोर्ट में आज

Fallback Image

पीडिता के पिता की अपील : सीबीआई को जांच सौंपी जाए
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हिंसा से सुलग रहे कालियाचक मामले की सुनवायी वृहस्पतिवार को, यानी आज, हाई कोर्ट में होगी। जस्टिस राजाशेखर मंथा के कोर्ट मे बुधवार को इसे मेंशन करते हुए मामला दायर करने को लीव देने की अपील की गई। जस्टिस मंथा ने लीव दे दी और साथ ही आदेश दिया कि वृहस्पतिवार को इसकी सुनवायी की जाएगी।
पीड़िता के पिता ने पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने (इनएक्शन) का आरोप लगाते हुए यह रिट दायर की है। इसमें अपील की गई है कि इस घटना की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। इसमें कहा गया है कि पुलिस पर कोई भरोसा नहीं रह गया है। पिता ने रिट में कहा है कि उसकी पंद्रह साल की बेटी की लाश मिली है। उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। यहां गौरतलब है कि इस घटना को लेकर कालियाचक पिछले दो दिनों सुलग रहा है और भयानक हिंसा हुई है।

Visited 167 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर