तृणमूल ने पूर्व सांसद और विधायक को किया सस्पेंड | Sanmarg

तृणमूल ने पूर्व सांसद और विधायक को किया सस्पेंड

सन्मार्ग संवाददाता 
कोलकाता : तृणमूल के पूर्व सांसद डॉ. शांतनु सेन और भांगड़ से तृणमूल नेता व पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को तृणमूल ने निलंबित कर दिया। पार्टी की अनुशासन कमेटी ने यह अहम फैसला लिया है। तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने निलंबन की घोषणा की। जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि बैठक में चर्चा के बाद सर्वोच्च स्तर पर यह फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि आरजी कर कांड के दौरान शांतनु के कई बयानों से विवाद उत्पन्न हुआ था। वहीं दूसरी ओर पार्टी की स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम को केंद्र कर भांगड़ में आराबुल इस्लाम और विधायक सौकत मोल्ला के समर्थक भिड़ गये थे।
Visited 22 times, 22 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर