Kolkata Yellow Taxi: कल धर्मतला में पीली टैक्स‌ियों को बचाने के लिए धरना देंगे टैक्सी चालक | Sanmarg

Kolkata Yellow Taxi: कल धर्मतला में पीली टैक्स‌ियों को बचाने के लिए धरना देंगे टैक्सी चालक

Kolkata-Yellow-Taxi-Cabs

कोलकाता : पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 9 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्सी चालकों के हितों को सामने लाना और सरकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना है। पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि पीली टैक्सी पश्चिम बंगाल की पहचान और विरासत है, जिसे बचाने के लिए वे सड़क पर उतरेंगे। इस धरने के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।

कल धरना देंगे टैक्सी चालक

टैक्सी चालकों की समस्याओं को लेकर 9 जनवरी को धरना धर्मतला स्थित लेनिन प्रतिमा के पास आयोजित किया जाएगा। यह धरना दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा। टैक्सी संचालन समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि वे मंगलवार को परिवहन मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति ने बताया कि सरकार की नीतियों से परेशान टैक्सी चालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वे 9 जनवरी को धरना देंगे। इस धरने का उद्देश्य टैक्सी चालकों की समस्याओं का समाधान और उनकी स्थिति में सुधार करना है। पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि टैक्सी चालकों के साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर वे 9 जनवरी को धरने पर बैठेंगे। इसके अलावा, वे मंगलवार को परिवहन मंत्री से भी मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे।

Visited 402 times, 219 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर