IRCTC ने बंंद कि REFUND POLICY | Sanmarg

IRCTC ने बंंद कि REFUND POLICY

नई दिल्ली – भारतीय रेलवे यात्रियों को एक खास तरह क‌ि सुविधा देता था। उस सुविधा को भारतीय रेलवे द्वारा अब बंद कर दिया गया है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने बताया कि ट्रेनों की देरी पर मिलने वाली रिफंद की सुविधा बंद हो चुकी है। इसका मतलब है कि अब ट्रेन अगर लेट होती है तो आपको किसी प्रकार का कोई ‌रिफंड नहीं मिलेगा। यह केवल प्राइवेट ट्रेनों के लिए किया गया है। इसका मतलब यह है‌ कि प्राइवेट ट्रेनों के लेट होने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा पर सरकारी ट्रेनों पर रिफंड की सुविधा दी जाएगी।

भारत में कितनी प्राइवेट ट्रेंन चलती हैं ?
भारत में फिलहाल रेलवे दो प्राइवेट ट्रेन चलाती है। दोनों ही ट्रेनों का नाम तेजस है। पहली ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ तक चलती है। वहीं दूसरी ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलती है। नई दिल्ली से लखनऊ तक जाने वाली तेजस की गाड़ी संख्या 82502 है। वहीं अहमदाबाद से मुंबई तक जाने वाली तेजस की गाड़ी संख्या 82902 है।

भारत में ट्रेन लेट होने पर कितना मिलता है रिफंड ?

भारत में अगर ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट होती है तो 100 रुपये तक रिफंड किया जाता है। वहीं अगर ट्रेन 4 घंटे से ज्यादा लेट होती है तो 250 रुपये तक रिफंड किया जाता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर कोई यात्री ट्रेन लेट होने की वजह से अपनी टिकट कैंसिल कराता है तो उसे टिकट के पूरे पैसे रिफंड कर दिये जाते हैं।

Visited 49 times, 5 visit(s) today
शेयर करे
4
0

Leave a Reply

ऊपर