बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग
पूर्णिया : बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर पुलिस की लाठीचार्ज के मामले को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने काफी नाराजगी जतायी है। छात्र बीपीएससी बुधवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। इस घटना को लेकर सांसद ने अगामी 1 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है। बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर राजनीति जारी है। इस बीच सांसद पप्पू यादव ने सड़कों पर उतरने की घोषणा करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर बिहार बंद कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक के बाद बिहार के छात्र अवसाद में हैं और सुसाइड कर रहे हैं। बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक में 500 करोड़ रुपये का खेल हुआ है।
उन्होंने हाईकोर्ट की बेंच से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कोचिंग माफियाओं की भी मिलीभगत बताया। पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं की गयी तो एक जनवरी को बिहार बंद करेंगे। वह प्रश्न पत्र लीक मामले में चुप नहीं बैठने वाले हैं। इससे पहले पप्पू यादव सोमवार की देर रात पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठे। पप्पू यादव पीटी परीक्षा रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं। छात्र परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी धरनास्थल पहुंचकर धरने पर बैठे छात्रों का समर्थन कर चुके हैं।
बता दें, गत 13 दिसंबर को बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में पटना के बापू भवन केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गयी थी। जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था।