क्रिसमस पर पार्क स्ट्रीट में मची धूम, सुरक्षा बल तैनात | Sanmarg

क्रिसमस पर पार्क स्ट्रीट में मची धूम, सुरक्षा बल तैनात

कोलकाता : क्रिसमस के दिन पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। लोगों द्वारा इच्छानुसार वाहनों की पार्किंग करने से इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इस पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। आज यानी 25 दिसंबर को पार्क स्ट्रीट एवं शेक्सपियर सरणी इलाके में लोगों की भीड़ संभालने के लिए 2,000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कार व बाइक से आने वाले लोग पार्क स्ट्रीट में वाहनों की पार्किंग नहीं कर पाएंगे। पार्क स्ट्रीट में जाम की समस्या न हो, इसके लिए कैमक स्ट्रीट और रसेल स्ट्रीट में पार्किंग करनी होगी। अगर इन दो सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है तो अन्य संलग्न सड़क पर वाहनों की पार्किंग करनी होगी।

 

अलग कंट्रोल रूम से सुरक्षा पर रखी जायेगी नजर 

पूरे पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाके को 8 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर के दायित्व में एक डीसी रैंक के अधिकारी रहेंगे। उनके साथ 30 एसी रैंक के अधिकारी और करीब 200 इंस्पेक्टर और एएसआई रैंक के अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। पार्क स्ट्रीट में लोगों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए एक अलग कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। लोगों की भीड़ को देखते हुए पार्क स्ट्रीट को वन वे करने पर विचार चल रहा है। इसके तहत जवाहरलाल नेहरू रोड से प्रवेश करने पर लोग पार्क स्ट्रीट होकर रसेल स्ट्रीट व शेक्सपियर सरणी से बाहर निकलेंगे। 11 वॉच टॉवर बनाये गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। विभिन्न मकानों की छत से दूरबीन के जरिए भी नजरदारी रखी जाएगी। दूर-दराज इलाके से आने वाले लोगों की मदद के लिए 40 पुलिस असिस्टेंट बूथ बनाए गए हैं।

 

बार व रेस्तरां के आसपास होगी विशेष निगरानी

पार्क स्ट्रीट और शेक्सपियर सरणी के विभिन्न रेस्तरां और बार पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। बार से बाहर निकलकर कोई मारपीट न करे इसके लिए रेस्तरां और बार मैनेजर को अधिक संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात करने के लिए कहा गया है। महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए वीनर्स की टीम के अलावा पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। नशे में वाहन चलाने वाले लोगों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग की जाएगी। पुलिस की ओर से दक्षिण कोलकाता, मध्य कोलकाता, ईएम बाइपास इलाके में क्विक रेस्पांस टीम, पीसीआर वैन, हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और बाइक सवार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा

Visited 86 times, 23 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर