बंगाल को अशांत करने की साजिश रच रही है पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई! | Sanmarg

बंगाल को अशांत करने की साजिश रच रही है पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई!

मुर्शिदाबाद और फालाकाटा में आतंकियों ने की कई बैठकें

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई नेपाल में एक बार फिर सक्रिय हो गई है। हाल ही में असम पुलिस द्वारा असम, बंगाल और केरल से पकड़े गये अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के 8 सदस्यों से पूछताछ में उन्हें पाक समर्थन के प्रत्यक्ष सबूत मिले। सूत्रों के अनुसार इस मॉड्यूल को अत्याधुनिक हथियार मिलने वाले थे। जांच अधिकारियों को पता चला है कि आतंकियों की योजना नेपाल से उत्तर बंगाल के चिकन नेक तक हथियारों की तस्करी करने की थी। वहां से हथियार बांग्लादेश, असम और बंगाल पहुंचाए जाने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने पाक हैंडलर्स के जरिए नेपाल से हथियार मंगाने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार मुजीबुर और नूर इस्लाम ने ट्रांजिट कॉरिडोर को सुरक्षित करने के लिए फलकाटा में लगातार बैठकें कीं। फालाकाटा के आसपास एक नया स्लीपर सेल बनाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार अभियुक्त सिर्फ हथियार ही नहीं बल्कि बांग्लादेश से चिकन नेक के रास्ते लेकर नेपाल तक यातायात का एक सुगम गलियारा बनाने की योजना बना रहे थे। जासूसों को पता चला है कि इस मॉड्यूल का मुख्य उद्देश्य बंगाल और असम में अत्यधिक अराजकता और कई घटनाओं को अंजाम देकर अशांति का माहौल बनाना था। योजना लोगों को मारने की थी। इसीलिए हथियारों की डिलीवरी के लिए चुनिंदा जगहों को चिह्नित किया गया। यह सभी कुछ नेपाल के रास्ते होने वाला था।

Visited 16 times, 10 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर