New Market: न्यू मार्केट इलाके को लेकर बड़ी खबर, 72 घंटे में हटाने होंगे सभी….. | Sanmarg

New Market: न्यू मार्केट इलाके को लेकर बड़ी खबर, 72 घंटे में हटाने होंगे सभी…..

कोलकाता : न्यू मार्केट थाना की पुलिस को न्यू मार्केट इलाके में ब्लैक टॉप (सड़क के किनारे वाले हिस्से) पर डाला लगाने वाले हॉकरों को 72 घंटे में हटाए जाने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार को कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। हॉकर पुनर्वास विभाग के मेयर परिषद सदस्य और टाउन वेंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवाशीष कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के पहले न्यू मार्केट में डाला लगाने वाले सभी हॉकरों को कतारबद्ध किया गया था। हालांकि, त्योहारी मौसम के दौरान कई लोग अल्प समय के लिए डाला लगाते हैं। इस वजह से न्यू मार्केट सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाजारों में दोबारा अव्यवस्थाओं की स्थिति बन गई। त्योहारों के संपन्न होने के बाद गैर हॉकरों द्वारा डाला लगाए जाने के कारण आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के दौरान विभिन्न हॉकर संगठनों ने न्यू मार्केट इलाके में गैर हॉकरों को हटाए जाने की मांग रखी। इस बाबत न्यू मार्केट थाना को 72 घंटे में कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है। देवाशीष कुमार ने कहा कि महानगर में डाला लगाने वाले 54 हजार हॉकरों को आगामी तीन महीनों में सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग जारी किया जाएगा। सभी हॉकरों को अनिवार्य रूप से यह सर्टिफिकेट डाला पर प्रदर्शित करना होगा। सर्टिफिकेट वितरण के बाद जो हॉकर बिना सर्टिफिकेट के डाला लगाते हुए पाए जाएंगे उन्हें उक्त स्थान से हटा दिया जाएगा।

Visited 247 times, 172 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर