सिलीगुड़ी: केंद्र सरकार को करोड़ों का चूना लगाने के आरोप में सीजीएसटी की सिलीगुड़ी इकाई की टीम ने एक पान मसाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान रंजीत प्रसाद के रूप में हुई है। वह मूल रूप से अलीपुरद्वार जिला के जयगांव के भगत सिंह नगर के विवेकानंद पल्ली का रहने वाला है। उसका सिलीगुड़ी में भी कारोबार है और कार्यालय भी है। उस पर कागजातों में हेराफेरी कर केंद्र सरकार को 13.64 करोड़ रुपये जीएसटी का चूना लगाने का आरोप है। इसकी भनक लगते ही सीजीएसटी की टीम ने गुरुवार को उसे सिलीगुड़ी स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया। इसी दिन उसे सिलीगुड़ी महकमा अदालत में भी पेश किया गया जहां उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने उसे पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
आरोप है कि यह आरोपित इससे पूर्व वर्ष 2022 में भी केंद्र सरकार को जीएसटी का चूना लगा चुका है। इस मामले में सरकारी पक्ष के वकील रतन बणिक ने संवाददाताओं को बताया कि, आरोपित का अपने नाम से व अपनी पत्नी के नाम से अलग-अलग फर्म है। उन फर्म के नाम पर कागजातों में आरोपित ने गोदाम व दुकानों में पान मसाला के लिए सुपारी लाना, रखना व भिजवाना दिखाया लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह सब कुछ केवल कागजातों में ही हुआ। इस तरह कागजाती हेराफेरी कर आरोपित ने 13.64 करोड़ के जीएसटी इनपुट क्रेडिट का लाभ सरकार से वसूल लिया। यह मामला गैर-जमानती है और इसमें पांच वर्ष की सजा का भी प्रावधान है।