कोलकाताः हर कोई ग्लोइंग और सॉफ्ट त्वचा चाहता है। ग्लोइंग और सॉफ्ट त्वचा पाने के लिए लोग तरह तरह के मास्क लगाते हैं और महंगे से महंगे प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में हम सबकी त्वचा ड्राई हो जाती है। तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ टिप्स जो आपके त्वचा को मॉइस्चराइज बनाने में मददगार हो सकते हैं। सर्दियों के सीजन के साथ शादियों का भी सीजन चल रहा है। ब्राइडल के लिए तो और ज्यादा परेशानी हो जाती है कि वो अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज और चमकदार कैसे रखें ? जिससे उनको तरह तरह की त्वचा एलर्जी का भी सामना करना पड़ता है। बार बार लोशन और क्रीम लगाने का कुछ खास असर नहीं होता। हर ब्राइड चाहती है कि वह अपनी शादी में खास दिखे लेकिन खुरदुरी स्किन हाेने के कारण बहुत सी परेशानियां होती हैं। उससे छुटकारा पाने के लिए आप ये टिप्स ट्राई कर सकते हैं।
देसी घी में पाये जाते हैं ये विटामिंस
आयुर्वेद में त्वचा की देखभाल कि लिए देसी घी बहुत उत्तम माना गया है। घी में पाया जाने वाला विटामिन A, D, E, और K जैसे पोषक तत्व जिनसे हमारे त्वचा को पोषण और हाइड्रेशन मिलता है। घी में ये सभी विटामिंस मौजूद होते हैं। सर्दियों में हाइड्रेशन हमारे त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है। घी में पाया जाने वाला फैटी एसिड्स हमारी त्वचा की नमी बनाए रखने के साथ त्वचा को ड्राई होने से बचाता है। कभी आपने सोचा है कि घी को कैसे लगाए जिससे हमारे त्वचा पर ज्यादा असरदार रहे।
ऐसे करें अप्लाई
देसी घी को इस्तेमाल करने का यह असरदार तरीका है जो हम आपकाे बताने जा रहें है। थोडी सी मात्रा में घी को हथेली पर लेकर चेहरे पर मसाज करें, कुछ देर तक मसाज करने के बाद उसे रातभर छोड़ दें या 15, 20 मिनट बाद गुनगुने पाने से धो लें। इससे आपको ग्लाेइंग और जवां स्किन मिलेगी।
ऐसे बनाएं देसी घी का पेस्ट
आप देसी घी में हल्दी और शहद मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको देगी सॉफ्ट त्वचा। हल्दी में नेचुरल ब्लीचिंग के साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाया जाता है जो कील मुंहासों को दूर करता है। अपनी स्किन को ग्लाेइंग बनाने का यह एक बहतरीन उपाय है। घी को चेहरे पर लगाने से त्वचा की कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं।
देसी घी काे हल्का गुनगुना करके उसमें केसर मिलाकर ठंडा होने के बाद उसे फेस पर लगाए। 5 मिनट बाद फेस को मसाज करें। इससे भी आपको ग्लोइंग और हाइड्रेटिंग त्वचा मिलेगी।
दिपांशी तिवारी