कोलकाता के बाजार में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए लगी 16 दमकल गाड़िया | Sanmarg

कोलकाता के बाजार में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए लगी 16 दमकल गाड़िया

कोलकाता: बुधवार दोपहर को प्रिंस अनवर शाह रोड पर स्थित लार्ड्स मोड़ के पास एक बाजार में अचानक आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के दृश्य में काले धुएं का गुबार देखा गया, जो झुग्गी बस्तियों तक फैल गया। आग की लपटों ने तेजी से बाजार के भीतर के कई छोटे दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू
दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने के लिए 16 दमकल गाड़ियों की तैनाती की। घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आग की भीषणता को देखते हुए स्थानीय निवासी पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाद में दमकल की टीम को बुलाया गया। पहले 10 और फिर अतिरिक्त 6 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

विस्फोट की आशंका
माना जा रहा है कि बाजार में रखे गए गैस सिलेंडरों के फटने से विस्फोट हुए होंगे, जिससे आग और भी फैल गई। आग के दौरान कई धमाकों की आवाजें सुनाई दी थीं, जिससे स्थानीय लोग और ज्यादा डर गए थे। हादसे के कारण कई झुग्गी दुकानों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही कुछ स्थायी दुकानें भी आग से प्रभावित हुईं।

सरकार की तरफ से आश्वासन
घटनास्थल पर कोलकाता नगर निगम के मेयर पार्षद देवाशीष कुमार भी पहुंचे। उन्होंने दमकल के कार्यों की निगरानी की और कहा कि आग के कारणों की जांच बाद में की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने यह शिकायत की कि दमकल गाड़ियों के आने में थोड़ी देर हुई, लेकिन देवाशीष कुमार ने इस पर कहा कि अगर दमकल देर से नहीं पहुंचती तो आग पर काबू पाना असंभव हो जाता। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Visited 506 times, 114 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर