हावड़ा में छठ पूजा के लिए की गई कड़ी सुरक्षा, 3000 पुलिसकर्मी और ड्रोन की निगरानी | Sanmarg

हावड़ा में छठ पूजा के लिए की गई कड़ी सुरक्षा, 3000 पुलिसकर्मी और ड्रोन की निगरानी

Tight_security_Chhath_Puja_Howrah

हावड़ा : हावड़ा को मिनी बिहार के रूप में जाना जाता है। यहां पर बड़े पैमाने पर छठ महोत्सव मनाया जाता है। ऐसे में इस साल छठ व्रतियों की सुरक्षा और सहायता के लिए हावड़ा सिटी पुलिस पूरी तैयार है। छठ के दौरान यहां 3 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। यह कहना है हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी का। उन्होंने कहा कि इस बार हावड़ा में कुल 143 घाट हैं। इनमें 15 से 20 घाट ऐसे हैं जहां पर अतिरिक्त भीड़ होती है। इस भीड़ पर नजर रखने के लिए ही हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। इसके ​अलावा हावड़ा के प्रत्येक घाट पर सीसीटीवी के जरिये भी निगरानी होगी, इसमें महिला पुलिस कर्मी, सिविक वॉलेंटियर्स मौजूद रहेंगे। वहीं गंगा में स्पीड बोट भी तैनात होंगी। पुलिस की तरफ से 15 अतिरिक्त बोट नदी में उतारकर नजरदारी की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना से पिनटने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस के 20 विशेष डाइवर्स और डीएमजी टीम घाटों पर तैनात रहेगी। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वे खुद सुबह और रात को विभिन्न घाटों पर मौजूद रहेंग। छठ पूजा के दिन ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए सड़कों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी रहेंगे।

छठ व्रतियों के 60 जगहों पर बनाये गये हैं पार्किग लॉट : इस बार हावड़ा शहर में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए हावड़ा सिटी पुलिस की ओ्र ेस 60 जगहों पर पार्किंग लॉट तैयार किये गये हैं। इनमें हावड़ा रेल स्टेशन ट्रैफिक गार्ड और कोना ट्रैफिक गार्ड के अंतर्गत 1-1, हावड़ा ट्रैफिक गार्ड के अंतर्गत 20 सहित विभिन्न इलाकों में कुल 60 पार्किंग लॉट तैयार किये गये। छठ घाट आने वाले लोग इन जगहों पर ही वाहनों का पार्किंग होगी।

Visited 575 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर